ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीएबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पौड़ी परिसर में समस्याओं के हल की उठाई मांग

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पौड़ी परिसर में समस्याओं के हल की उठाई मांग

एबीपीपी कार्यकर्ताओं ने पौड़ी परिसर के विभिन्न समस्याओं के हल की मांग को लेकर परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने जल्द समस्याओं का हल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं परिसर प्रशासन...

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पौड़ी परिसर में समस्याओं के हल की उठाई मांग
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीWed, 22 Jan 2020 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

एबीपीपी कार्यकर्ताओं ने पौड़ी परिसर के विभिन्न समस्याओं के हल की मांग को लेकर परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने जल्द समस्याओं का हल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं परिसर प्रशासन ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है।बुधवार को एबीवीपी के जिला संयोजक नितिन रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने परिसर निदेशक पौड़ी प्रो़ आरएस नेगी से मुलाकात की। इस मौके पर नितिन रावत ने बताया कि बीजीआर परिसर के पुस्तकालय में कम्प्यूटर लैब, मासिक व वार्षिक पत्र-पत्रिकाओं, साउंड प्रुफ रीडिंग रुम की व्यवस्था की जाय। साथ ही लंबे समय से बंद पड़ी फोटो स्टेट मशीन को भी दुरुस्त किया जाय। उन्होंने बताया कि बीकाम संकाय के पास अपना भवन नहीं है। संकाय को जल्द नया भवन बनाया जाय। कहा कि परिसर में आने वाले मोटर मार्ग की लंबे समय से दुर्दशा बनी है, जिसमें जल्द सुधार किया जाना चाहिए। सेमीनार हाल का भी निर्माण कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिसर की समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने पर छात्र-छात्राएं आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर नगरमंत्री रितिक असवाल, वत्सल मंमगाई, मोहित रावत, ईिशका, सृष्टि, अनिरुद्घ, नीरज, नमन शर्मा आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें