40th Eye Donation Fortnight Celebrated in Pauri District with Over 500 Applications 500 से अधिक लोगों ने नेत्रदान के लिए किया आवेदन, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri News40th Eye Donation Fortnight Celebrated in Pauri District with Over 500 Applications

500 से अधिक लोगों ने नेत्रदान के लिए किया आवेदन

-पौड़ी में मनाया गया 40वां नेत्रदान पखवाड़ा स्वास्थ्य विभाग व जिला अंधता निवारण समिति पौड़ी की पहल पर 40वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान जिलेभ

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 8 Sep 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
500 से अधिक लोगों ने नेत्रदान के लिए किया आवेदन

स्वास्थ्य विभाग व जिला अंधता निवारण समिति पौड़ी की पहल पर 40 वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान जिलेभर में 500 से अधिक लोगों ने नेत्रदान के लिए आवेदन किया है। कार्यक्रम में आयोजित नेत्रदान को लेकर भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इससे पहले रैली निकाल जागरूकता संदेश दिया गया। सोमवार को नगर पालिका सभागार पौड़ी में आयोजित नेत्रदान पखवाड़े के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष पौड़ी हिमानी नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि नेत्रदान महादान है। जिसको लेकर समाज में तेजी से जागरुकता बढ़ी है। एसीएमओ व समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. विनय कुमार त्यागी ने कहा कि नेत्रदान के प्रति भ्रांतियां तेजी से दूर हो रही हैं।

उन्होंने युवाओं को इसका अग्रदूत बताया। समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ नेत्रमीतिज्ञ नृपेश तिवाड़ी ने बताया कि नेत्रदान पखवाड़े में जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। यह 40वां पखवाड़ा है। जिसमें छात्र-छात्राओं को जोश बहुत ही उत्साहित करने वाला रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में इस पखवाड़े में 567 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लेते हुए आवेदन किया है। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राजकीय नर्सिंग कालेज डोभ-श्रीकोट के निखिल नौटियाल ने पहला, पराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की साक्षी राणा ने दूसरा और एएनएम प्रशिक्षण संस्थान खिर्सू की शीतल राणा व पराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की तनिशिया ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय नर्सिंग कालेज डोभ-श्रीकोट की प्रियंका ने पहला, एएनएम प्रशिक्षण संस्थान खिर्सू की संतोषी फर्स्वाण ने दूसरा व राजकीय नर्सिंग कालेज डोभ- श्रीकोट की महक ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. गीतांजलि पाल, सभासद गौरव सागर, युद्धवीर सिंह रावत, प्रदीप असवाल, संगीता रावत, असिस्टेंट प्रोफेसर नर्सिंग कालेज मुकेश बिष्ट, शिल्पी भंडारी, अक्षिता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।