ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीबरसात के बाद दो दर्जन रूटों पर यातायात ठप,जगह-जगह फंसे यात्री

बरसात के बाद दो दर्जन रूटों पर यातायात ठप,जगह-जगह फंसे यात्री

पौड़ी में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले के 23 मोटर मार्गों पर यातायात बंद हो गया है। बंद मोटर मार्गों में 1 राज्य मार्ग भी शामिल है। जबकि अन्य मुख्य जिला मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, ग्रामीण...

बरसात के बाद दो दर्जन रूटों पर यातायात ठप,जगह-जगह फंसे यात्री
हिन्दुस्तान टीम, पौड़ी Mon, 26 Jul 2021 06:58 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले के 23 मोटर मार्गों पर यातायात बंद हो गया है। बंद मोटर मार्गों में 1 राज्य मार्ग भी शामिल है। जबकि अन्य मुख्य जिला मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, ग्रामीण मोटरमार्ग शामिल है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा 27 से 29 जुलाई को जिले में कहीं-कहीं तीव्र के साथ-साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी के मद्देनजर डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति में जिले व तहसील स्तर पर गठित आईआरएस प्रणाली के सभी अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। इस अवधि में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। जिले की सभी तहसीलों में सेटेलाइट फोन क्रियाशील अवस्था में रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें