orange alert issued for avalanche in chamoli know uttarakhand weather update उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद चमोली में एवलॉन्च का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों कोहरे की चेतावनी, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़orange alert issued for avalanche in chamoli know uttarakhand weather update

उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद चमोली में एवलॉन्च का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों कोहरे की चेतावनी

Uttarakhand Mausam: उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद अब दूसरा खतरा मंडराने लगा है। उत्तराखंड के चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।

Krishna Bihari Singh भाषा, चमोलीSun, 29 Dec 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद चमोली में एवलॉन्च का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों कोहरे की चेतावनी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में 28 दिसंबर को जोरदार बर्फबारी हुई। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश देखी गई। गंगोत्री, यमुनोत्री और आसपास के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखी गई जिसकी वजह से क्षेत्र में बर्फ जमा हो गई है। खासकर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम, खरसाली और मुखवा गांवों में भारी बर्फ जमा हो गई है। यही नहीं चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हाल के दिनों में भारी बर्फबारी देखी गई है। अब यह बर्फबारी सिरदर्द देने वाली है। चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने रविवार को अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के चमोली जिले में 3,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट रविवार शाम पांच बजे से सोमवार शाम पांच बजे तक के लिए है।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबैदुल्ला अंसारी ने चमोली के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र के लिए डीजीआरई के ऑरेंज अलर्ट की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि अलर्ट के मद्देनजर उचित सुरक्षा और एहतियाती कदम उठाए जाएं।

लेटर में कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहना चाहिए। चमोली जिले के 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में भारी बर्फबारी हुई है, जबकि निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि रविवार को बद्रीनाथ में कई दिनों के बाद सूरज निकला, लेकिन मंदिर में डेढ़ फुट बर्फ जमी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।