Nepal Protest Violence Sparks Tensions in India Congress Office Vandalized Arson Reported नेपाल हिंसा की लपटें भारत तक पहुंचीं, कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़; आगजनी के बाद तनाव, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Nepal Protest Violence Sparks Tensions in India Congress Office Vandalized Arson Reported

नेपाल हिंसा की लपटें भारत तक पहुंचीं, कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़; आगजनी के बाद तनाव

नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं के हिंसक प्रदर्शन से हालात इतने बिगड़ गए कि उपद्रवियों ने संसद भवन समेत कई प्रतिष्ठानों को फूंक डाला। हिंसा की लपटें भारत तक पहुंच गई हैं।

Gaurav Kala पिथौरागढ़, हिन्दुस्तानWed, 10 Sep 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
नेपाल हिंसा की लपटें भारत तक पहुंचीं, कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़; आगजनी के बाद तनाव

नेपाल में हिंसा की लपटें भारतीय सीमा तक पहुंच गई हैं। बुधवार को यहां झूलाघाट और धारचूला से लगे नेपाली क्षेत्र दार्चुला और बैतड़ी में भी विरोध-प्रदर्शन हुआ। दार्चुला में प्रदर्शकारियों ने कांग्रेस और एमाले कार्यालय में तोड़फोड़ की। आगजनी की घटना भी देखने को मिली। इसके बाद तनाव गहरा गया है।

भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ सुलगी विरोध की चिंगारी से नेपाल दूसरे दिन मंगलवार काे भी सुलगता रहा। हालात इतने बिगड़ गए कि प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट को आग के हवाले कर दिया। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी आवास से लेकर कई मंत्रियों और नेताओं के घरों, दफ्तरों में तोड़फोड़ एवं आगजनी की। आक्रोश के आगे सरकार को झुकना पड़ा और प्रधानमंत्री ओली ने इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की सीमा से सटे नेपाल के कंचनपुर में बवाल के बाद कर्फ्यू, बिगड़े हालात

भारतीय सीमा तक पहुंची हिंसा की लपटें

झूलाघाट अंतरराष्ट्रीय पुल से करीब 25 किमी दूर बैतड़ी के साहिलेक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। यहां के युवाओं ने सोशल मीडिया पर लगाई गई रोक के विरोध में प्रदर्शन किया। बैतड़ी के वरिष्ठ पत्रकार गोकर्ण दयाल ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने विरोध में बाजार बंद करवाया। बाजार में जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया।

आगजनी के बाद फोर्स की सख्ती

पिथौरागढ़ के धारचूला से सटे नेपाल के दार्चुला में भी बवाल हुआ। ‘हिन्दुस्तान टीम’ ने दार्चुला पहुंचकर पड़ताल की। स्थानीय बहादुर सिंह, दुर्गादत्त ने बताया कि 11 बजे के करीब लोग दार्चुला बहुमुखी कैंपस में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने दार्चूला बाजार में जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी सीडीओ कार्यालय भी पहुंचे और पत्थरबाजी की। दोपहर दो बजे के करीब प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने कांग्रेस और एमाले-माओवादी कार्यालय में तोड़फोड़ की। नेपाल पुलिस और सशस्त्र प्रहरी बल की संयुक्त टीम घटनास्थल पहुंची, लेकिन वे प्रदर्शनकारियों के सामने असहाय नजर आए।

नेपाल के ब्रह्मदेव में भी व्यापारियों का प्रदर्शन

टनकपुर। उत्तराखंड के टनकपुर से लगे नेपाल के ब्रह्मदेव मंडी के व्यापारियों, नागरिकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया, बाजार बंद रहा। नेपाल सरकार के सोशल मीडिया पर प्रतिबंध से गुस्साए नागरिकों ने प्रदर्शन किया। ब्रह्मदेव बाजार व्यवस्थापन समिति के सचिव यज्ञ राज भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बंद करना अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है।

झूलापुल से आवाजाही, नेपाल में कस्टम बंद

पिथौरागढ़। नेपाल में हो रहे बवाल का असर सीमांत के अंतरराष्ट्रीय झूलापुलों में देखने को मिल नहीं रहा है। यहां रोज की तरह की लोग एक से दूसरे देश में आवाजाही कर रहे हैं। झूलाघाट स्थित पुल में औसतन दो से ढाई सौ लोग आवाजाही करते हैं। हालांकि, यहां नेपाल का कस्टम बंद कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।