Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Nepal protest UP Trader Pawan Kumar Escapes from Nepal amid Violence and Riots
तीन दिन पहले नेपाल गए थे यूपी के पवन कुमार, हिंसा-आगजनी में कैसे बचाई जान; आपबीती

तीन दिन पहले नेपाल गए थे यूपी के पवन कुमार, हिंसा-आगजनी में कैसे बचाई जान; आपबीती

संक्षेप: Nepal Violence: नेपाल में हिंसा और आगजनी की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। तीन दिन पहले यूपी के पवन कुमार नेपाल गए थे। उन्होंने बताया कि हिंसा की घटनाओं से वे डर गए थे, किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

Wed, 10 Sep 2025 01:26 PMGaurav Kala बनबसा, नबी अंसारी, हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Nepal Violence: पड़ोसी देश में अचानक बिगड़े हालात से सिर्फ नेपाल ही नहीं सीमा पर रह रहे लोगों में भी दहशत है। सड़कों पर टायर जल रहे थे, सरकारी इमारतें धधक रही थीं और हर तरफ अफरा-तफरी मची थी। इन्हीं हालातों के बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले व्यापारी पवन कुमार उन लोगों में हैं, जिन्होंने किसी तरह भागकर भारतीय सीमा में दाखिल होकर अपनी जान बचाई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुरादाबाद के व्यापारी पवन कुमार ने बताया कि वे तीन दिन पहले व्यापार के सिलसिले में महेंद्रनगर गए थे। मंगलवार को हालात अचानक बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद करा दिए, टायर जलाकर सड़कें जाम कर दीं और सरकारी भवनों में आग लगाने की खबरों से दहशत फैल गई। यातायात पूरी तरह ठप होने पर पवन कुमार ने पैदल भारत लौटने का फैसला किया और करीब 7 किमी पैदल चलकर किसी तरह भारतीय सीमा तक पहुंचे। इसके बाद वे वाहन से बनबसा पहुंचे और राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें:नेपाल हिंसा की लपटें भारत तक पहुंचीं, कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़; तनाव

हिंसा की चपेट में परिवार

इसी तरह अतरिया नेपाल निवासी दीपेंद्र छेत्री भी अपने परिवार के साथ भयभीत होकर बनबसा पहुंचे। दीपेंद्र पत्नी प्रमिला, चार साल के बेटे शिवम और 10 माह के बेटे सुमित के साथ रुद्रप्रयाग जाने के लिए निकले थे, लेकिन महेंद्रनगर पहुंचते ही बवाल भड़क गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क जाम किए जाने से उनका परिवार बीच रास्ते में ही फंस गया। डर और तनाव के माहौल में वे किसी तरह भारतीय सीमा तक पहुंचे और सुरक्षित बनबसा पहुंचे।

गौरतलब है कि नेपाल में ओली सरकार के तख्तापलट और हिंसा-आगजनी के घटनाक्रमों के मद्देनजर उत्तराखंड के तीन सीमावर्ती जिलों चम्पावत, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर में हाईअलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नेपाल से लगी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। वहां किसी भी असामाजिक या उत्पाती तत्व की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।