ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल में विश्वकर्मा दिवस पर मशीनों की पूजा की

नैनीताल में विश्वकर्मा दिवस पर मशीनों की पूजा की

विश्वकर्मा दिवस पर जल संस्थान, विद्युत वितरण केंद्र, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, निजी प्रेस समेत विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा निजी...

नैनीताल में विश्वकर्मा दिवस पर मशीनों की पूजा की
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 17 Sep 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल। विश्वकर्मा दिवस पर जल संस्थान, विद्युत वितरण केंद्र, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, निजी प्रेस समेत विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा निजी भवनों समेत अन्य स्थानों में कार्य करने वाले श्रमिकों ने भी विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना, हवन के बाद भंडारा किया।

मल्लीताल पर्दाधारा में जल संस्थान के पंप हाउस में मशीन और औजार की पूजा की गई। इसके बाद हवन व भंडारा किया गया। पूजन पंडित दया कांडपाल ने करवाया। इस मौके पर महाप्रबंधक डीके सिंह, अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय, विजय साह, एई डीएस बिष्ट, जेई रवींद्र पाठक, संजय जोशी, किशन बिष्ट, ममता भाकुनी, दीपक रावत, आनंद शर्मा, पीताम्बर पाठक आदि मौजूद रहे। विद्युत विभाग के 33/11 सब स्टेशन पाइनस बिजलीघर में भी विशेष पूजा अर्चना की गई। अवर अभियंता भूपेंद्र कुमार, कंचन जोशी, प्रदीप पांडे, पान सिंह, रेवा, राजू शामिल हुए। कंट्रोल रूम सूखाताल मल्लीताल में भी मशीनों और औजारों की पूजा अर्चना की गई। मुख्य पुजारी आनंद बल्लभ पंत रहे। जिसमें अवर अभियंता राम सिंह बिष्ट मुख्य यजमान रहे। इस मौके पर विनोद सिंह नेपाली, नवीन, इंदर, राधेश्याम, मुनीश अहमद, दिनेश अधिकारी, रमेश चंद, गोपाल गिरी गोस्वामी, आरएस नेगी, एचबी रहमान, प्रेम सिंह समेत अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद थे। विभिन्न स्थानों पर मशीनों को फूलों की माला और बिजली की माला से सजाया गया था। कई स्थानों पर प्रसाद वितरण तो कई स्थान पर लंगर भी लगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें