ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालबेतालघाट से गांव कोरड मोटर मार्ग का कार्य हुआ शुरू

बेतालघाट से गांव कोरड मोटर मार्ग का कार्य हुआ शुरू

बेतालघाट ब्लाक में कोरड मोटर मार्ग को जोड़ते हुए नैनीचक की ओर से मिलान का कार्य रविवार को शुरू कर दिया गया...

बेतालघाट से गांव कोरड मोटर मार्ग का कार्य हुआ शुरू
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 19 Jul 2020 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बेतालघाट ब्लॉक में कोरड मोटर मार्ग को जोड़ते हुए नैनीचक की ओर से मिलान का कार्य रविवार से शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से सड़क का निमार्ण कार्य रुका हुआ था। इसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी ने बताया कि विधायक संजीव आर्य ने कोरड और नैनीचक को मोटर मार्ग से जोड़ने को पहली किस्त चार लाख की धनराशि विकास खंड को दे दी है। वहीं सड़क निमार्ण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री राजेंद्र जैड़ा, जीवन मेहरा, ग्राम प्रधान देवेंद्र फत्र्याल, गणेश जैडा, पप्पू सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें