ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालमायके गई महिला का शिप्रा नदी में मिला शव

मायके गई महिला का शिप्रा नदी में मिला शव

क्षेत्र के कल्फुटा गांव निवासी एक महिला का शव सोमवार को शिप्रा नदी से बरामद किया गया...

मायके गई महिला का शिप्रा नदी में मिला शव
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 24 Sep 2018 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के कल्फुटा गांव निवासी एक महिला का शव सोमवार को शिप्रा नदी से बरामद किया गया है। महिला दो दिन पहले अपने मायके खत्याड़ी अल्मोड़ा गई थी। रविवार को उसे घर लौटना था, लेकिन घर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने सोमवार को रातीघाट क्षेत्र में नदी से उसका शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार कल्फुटा गांव निवासी जया भंडारी पत्नी खीमानंद भंडारी शनिवार को घर से मायके के लिए गई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार उसे रविवार को ससुराल लौटना था। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। अल्मोड़ा फोन से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह वहां से घर के लिए निकल गई थी। जिसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ पूरे रास्ते में खोजबीन में जुट गए। लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चला। इधर सोमवार को भी सुबह से ही परेशान परिजनों ने खोजबीन का सिलसिला जारी रखा। इसी दौरान ग्रामीणों ने जया का शव रातीघाट के समीप नदी में देखा। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार वापसी के दौरान जया का पांव नदी में मौजूद चिकने पत्थरों में फिसलने से वह तेज बहाव के साथ बह गई होगी। लेकिन नदी में डूबने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। खैरना चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फिलहाल मामले में महिला के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जया के पति खीमानंद नैनीताल के एक होटल में नौकरी करते हैं। वह दो छोटे-छोटे बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें