सांसद प्रतिनिधि ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए
गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक में पेयजल आपूर्ति की समस्याओं के चलते सांसद प्रतिनिधि मदन मोहन कैड़ा ने मझेड़ा-व्यासी लिफ्टिंग पंप योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से बात कर जल आपूर्ति...

गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति करने वाली लाइनों में पानी नहीं आने की शिकायत मिलने पर सांसद प्रतिनिधि मदन मोहन कैड़ा ने मझेड़ा- व्यासी लिफ्टिंग पंप योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने मझेड़ा, डोबा, नौणा, कुजौली, व्यासी, सिल्टोना में जल निगम से निर्मित परियोजना से पानी की व्यवस्था ठीक से नहीं होने पर विभाग के कर्मचारियों और अधिकारी से वार्ता कर व्यवस्था शीघ्र सुधार करने को कहा। नौणा, मझेड़ा के लिए चौपता गधेरे से 30 परिवारों को आपूर्ति कराने वाली क्षतिग्रस्त लाइन को जल संस्थान से जल्द ठीक करने को कहा। इस दौरान रंजन त्रिपाठी, राजेंद्र, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि सिल्टोना मनोज कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




