ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालदीवार पत्रिका का बारहवां अंक प्रकाशित

दीवार पत्रिका का बारहवां अंक प्रकाशित

छात्रों में स्वयं सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए दीवार पत्रिका सशक्त माध्यम है। पत्रिका के माध्यम से छात्रों की मौलिक सोच को बढ़ावा मिलता है। इसी उद्देश्य से जीपीएस रानीबाग में नियमित रूप...

दीवार पत्रिका का बारहवां अंक प्रकाशित
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 25 Aug 2018 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्रों में स्वयं सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए दीवार पत्रिका सशक्त माध्यम है। पत्रिका के माध्यम से छात्रों की मौलिक सोच को बढ़ावा मिलता है। इसी उद्देश्य से जीपीएस रानीबाग में नियमित रूप से दीवार पत्रिका जुगनू निकाली जा रही है। दीवार पत्रिका का बारहवां अंक स्वाधीनता, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर आधारित था। इसमें छात्रों की स्वरचित कविताएं व लेखों का समावेश है। बारहवें अंक का सम्पादन छात्रा कशिश आर्या, हर्षिता पाठक, मयंक, ललित साह व कृष्णा द्वारा किया गया है। शिक्षक दीपक नौगाई ने बताया कि दीवार पत्रिका का अगला अंक अब दीपावली में निकाला जायेगा। बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा पत्रिका निकालने के लिए कुछ विद्यालयों को धनराशि भी मुहैया कराई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें