ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालकुलपति ने औषधीय पौधों पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया

कुलपति ने औषधीय पौधों पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया

कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने मंगलवार को कुमाऊं में औषधीय पौधों पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया। ट्रेडिशनल मेडिशनल सिस्टम एंड थ्रेटेंड मेडिशनल प्लाट्स ऑफ कुमाऊं वेस्टर्न हिमालया, इंडिया...

कुलपति ने औषधीय पौधों पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 21 Jul 2020 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने मंगलवार को कुमाऊं में औषधीय पौधों पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया। ट्रेडिशनल मेडिशनल सिस्टम एंड थ्रेटेंड मेडिशनल प्लाट्स ऑफ कुमाऊं वेस्टर्न हिमालया, इंडिया नामक पुस्तक में कुमाऊं की विरासत की उपचार विधियों और क्षेत्र के दुर्लभ औषधीय पौधों का वर्णन गया है।

पुस्तक में 256 औषधीय पौधों का वर्णन किया गया है। 126 पृष्ठों की पुस्तक को इंदु बुक सर्विसेज प्रा.लि. नई दिल्ली ने प्रकाशित किया है। पुस्तक की कीमत 1995 रुपये तय की गई है। पुस्तक डॉ. दीपिका भट्ट, डॉ. गिरीश जोशी, प्रो. ललित तिवारी, नवीन चंद्र पांडे द्वारा लिखी गई है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. जोशी ने कहा कि ऐसी पुस्तक विरासत की वास्तविकता से परिचित कराती है। इस मौके पर प्रो. ललित तिवारी, डॉ. सुचेतन साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. सोहेल जावेद, विधान चौधरी, मदन बर्गली आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें