ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालप्रशासन के स्टॉल में सब्जियां सस्ती दरों पर

प्रशासन के स्टॉल में सब्जियां सस्ती दरों पर

देश भर में लागू लाक डाउन के चलते यूं तो पर्यटक नगरी में भी व्यावसायिक तथा अन्य कामकाज की दृष्टि से हालात प्रतिकूल...

प्रशासन के स्टॉल में सब्जियां सस्ती दरों पर
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 09 Apr 2020 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

देश भर में लागू लॉकडाउन के चलते यूं तो पर्यटक नगरी में भी व्यावसायिक तथा अन्य कामकाज की दृष्टि से हालात प्रतिकूल हैं, लेकिन प्रशासन की पहल के बाद यहां सब्जियों के दाम खासे नीचे हैं। जिससे आढ़ती व सब्जी के दुकानदार परेशान हैं, लेकिन क्षेत्र के लोग खासे खुश हैं।

लोगों का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों समेत देश के अन्य शहरों से महंगी सब्जियों की खबरें आ रही हैं। लॉकडाउन में ढील दिए जाने वाले समय में लोग सब्जी की दुकान पर उमड़ रहे हैं, लेकिन नैनीताल में जिला प्रशासन की पहल पर लोगों को सस्ती दरों में सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रशासन के स्टॉल में गुरुवार को भी आलू 20 रुपया प्रति किलो, प्याज 22, फूल गोभी, पत्ता गोभी, खीरा 10 रुपया किलो, बीन 20, लहसुन 110, अदरक 110, टमाटर 20 व 30 रुपया किलो बेचा गया। भिंडी, शिमला व तुरई 40 रुपया किलों तक बेची गई। प्रशासन की इस पहल में मनोज जोशी, विवेक जोशी, अभय बवाड़ी, मोहित साह आदि सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि बाजार में सब्जियों के दाम इससे कहीं अधिक हैं। लगभग सभी सब्जियों में 10 से 20 रुपया अधिक कीमत वसूली जा रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें