ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालमुक्तेश्वर में ओलों की बरसात से सब्जी और फलों को नुकसान

मुक्तेश्वर में ओलों की बरसात से सब्जी और फलों को नुकसान

मुक्तेश्वर तथा रामगढ़ में गुरूवार को जमकर ओलों की बरसात हुई। इस दौरान यहां फसलों के साथ ही सब्जी तथा फलों को खासा नुकसान हुआ...

मुक्तेश्वर में ओलों की बरसात से सब्जी और फलों को नुकसान
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 16 May 2019 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

मुक्तेश्वर और रामगढ़ में गुरुवार को ओलों की बरसात हुई। इस दौरान यहां फसलों के साथ ही सब्जी और फलों को खासा नुकसान पहुंचा है, जबकि नैनीताल में बारिश के चलते पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में दिनभर बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा। बता दें कि बुधवार को नैनीताल में भारी ओलावृष्टि के बाद मौसम में परिवर्तन हो गया है। इस दौरान तापमान में भी काफी गिरावट हुई है। नैनीताल में गुरुवार को सुबह से चटक धूप खिली रही। इसके बाद एकाएक मौसम ने करवट बदली तो बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया। मौमस खराब होने के कारण मुक्तेश्वर तथा रामगढ़ में भारी ओलावृष्टि ने दस्तक दी। इससे यहां खेती पर खासा असर पड़ा है। मुक्तेश्वर के अलावा रामगढ़, लेटीबुंगा, ससबनी, परबड़ा, सुनकिया समेत दर्जनों गांवों में गेहूं की फसल के साथ ही सब्जी और फलों को नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय काश्तकार गणेश सिंह नयाल ने बताया कि सबसे अधिक गेहूं की फसल को क्षति पहुंची है। इधर नैनीताल में बारिश से पारा गिर गया है। नगर के पर्यटक स्थलों पर पहुंचे सैलानियों को बारिश से होटल और गेस्ट हाउस तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में परेशानी हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें