वीर बाल दिवस पर याद किए गए साहिबजादे
नैनीताल के मल्लीताल स्थित गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्रों को सम्मानित...

नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल स्थित गुरुद्वारा में गुरुवार को वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद किया गया। इस दौरान गुरुद्वारे में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारे में साहिबजादों की शहादत को नमन किया और वीर बाल दिवस के अवसर पर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र आयुष और शिवम को सम्मानित किया। गुरुद्वारा समिति के अमरप्रीत सिंह ने बताया कि साहिबजादों ने अपने देश के लिए बलिदान दिया पर झुके नहीं। साहिबजादों और उनकी माता की इसी शहादत को याद करते हुए सिख समुदाय की ओर से एक सप्ताह तक चाय सेवा का आयोजन भी किया जा रहा है। यहां आनंद बिष्ट, शांति मेहरा, मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला, विमला अधिकारी, भूपेंद्र बिष्ट, शैलेंद्र बिष्ट, बची राम, खजान डंगवाल, लाल सिंह, पंकज बर्गली, आशीष बजाज, युवराज सिंह करायत, मोहित आर्या, मनोज कुमार, प्रियांशु, आशु उपाध्याय, अधिवक्ता नवीन जोशी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।