ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल में खटीमा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नैनीताल में खटीमा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति के आह्वान पर आयोजित कार्यक्रम में रविवार को तल्लीताल गांधी चौक में राज्य आंदोलन के दौर को याद किया...

नैनीताल में खटीमा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 01 Sep 2019 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति के आह्वान पर रविवार को तल्लीताल गांधी चौक में खटीमा-मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई।

रविवार को गांधी चौक में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा राज्य को बने 19 और खटीमा के शहीदों की शहादत को 25 साल बीत जाने के बाद भी उनके सपने जस के तस हैं। दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं को संघर्ष कर रहे हैं। ग्रामीणों की उपेक्षा के चलते लगातार पलायन हो रहा है। राज्य निर्माण के दो दशक बाद भी स्थाई राजधानी नहीं बन पाई है। मुजफ्फरकांड के अपराधियों को आज तक कोई सजा नहीं मिल पाई है। इसके बाद खटीमा मसूरी में शहीद हुए आंदोनलकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर राजीव लोचन साह, केएल आर्या, डॉ. डीएन पंत, लक्ष्मण लोहनी, रहीश, कैलाश जोशी, पंकज भट्ट, अनिल कार्की, हरीश पाठक, शीला रजवार, विमला असवाल, दीपा शर्मा, माया चिलवाल, चंपा उपाध्याय, तारा साही, महेश जोशी, दिव्या जोशी, दिनेश उपाध्याय मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें