ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल के पर्यटक स्थलों पर पहुंचे सैलानी

नैनीताल के पर्यटक स्थलों पर पहुंचे सैलानी

सैलानियों का नैनीताल के पर्यटक स्थलों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। हालांकि वीकेंड के बाद पर्यटकों की आमद में कमी जरूर देखी जा रही है, लेकिन इस बीच प्रदेश समेत देश के विभिन्न स्थानों से पर्यटक...

नैनीताल के पर्यटक स्थलों पर पहुंचे सैलानी
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 19 Oct 2020 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सैलानियों का नैनीताल के पर्यटक स्थलों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। हालांकि वीकेंड के बाद पर्यटकों की आमद में कमी जरूर देखी जा रही है, लेकिन इस बीच प्रदेश समेत देश के विभिन्न स्थानों से पर्यटक पर्वतीय क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं।

सोमवार को नैनीताल शहर के साथ ही अन्य आसपास के क्षेत्रों में सैलानियों की आवाजाही सुबह से ही शुरू हो गई थी। इस बीच सैलानियों ने मालरोड की सैर के साथ ही नैनी झील में नौका विहार कर प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया। पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों की मानें तो दशहरे के बाद पर्यटन में सुधार होने की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान समय में सिर्फ वीकेंड पर ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन अन्य दिनों में सैलानियों की संख्या खासी कम देखी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें