ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालप्रवासियों को बताए उद्यम स्थापित करने के गुर

प्रवासियों को बताए उद्यम स्थापित करने के गुर

ब्लॉक मुख्यालय सभागार में बुधवार को प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी की बैठक हुई। इसमें प्रवासियों को जिला उद्योग केंद्र की ओर से संचालित योजनाओं की गाइड लाइन और...

प्रवासियों को बताए उद्यम स्थापित करने के गुर
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 01 Jul 2020 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लॉक मुख्यालय सभागार में बुधवार को प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी की बैठक हुई। इसमें प्रवासियों को जिला उद्योग केंद्र की ओर से संचालित योजनाओं की गाइड लाइन और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।

जिला उद्योग केंद्र सहायक प्रबंधक ओम प्रकाश भट्ट ने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग स्थापित करने को सरकार की ओर सीएम स्वरोजगार योजना के तहत अधिकतम 25 लाख का ऋण दिया जा रहा है। बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन कर शिल्प का संवर्धन और राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने प्रवासियों से ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम लगाने को दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाकर स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया। यहां जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, नवीन क्वीरा, हरगोविंद रावत, शेखर भट्ट, पूर्व बीडीसी सदस्य दुर्गादत्त पलड़िया, धर्मेन्द्र शर्मा, राजू पलड़िया, हेमा आर्या, चंद्रशेखर शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी केएस सामंत, प्रधान व प्रवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें