ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल में तीन अवैध निर्माण ध्वस्त किए

नैनीताल में तीन अवैध निर्माण ध्वस्त किए

::कार्रवाई::जिला विकास प्राधिकरण की ओर से नैनीताल नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया...

नैनीताल में तीन अवैध निर्माण ध्वस्त किए
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 20 Jan 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण की ओर से नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ बुधवार को अभियान शुरू किया गया। डीडीए की टीम ने नगर में तीन अवैध निर्माण ध्वस्त किए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा।

प्राधिकरण के अवर अभियंता कमल जोशी के नेतृत्व में बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने मल्लीताल क्षेत्र में तीन निर्माण कार्य ध्वस्त किए। प्राधिकरण अवर अभियंता ने बताया कि बैरमविला कंपाउंड में मुबीन, रमा कॉटेज में दिलशाद व प्रकाश अवैध रूप से निर्माण कार्य करा रहे थे। पूर्व में चालानी कार्रवाई करने के बाद भी संबंधित लोगों की ओर से निर्माण कार्य नहीं रोका गया। बुधवार को तीनों के निर्माण कार्य उनके ही मजदूरों द्वारा ध्वस्त करा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर में अवैध रूप से निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान टीम में महेश जोशी व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें