ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालएटीआई में बाल कल्याण पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

एटीआई में बाल कल्याण पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

कुमाऊं मंडल की बाल कल्याण समिति की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एटीआई में किया गया। इसमें किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को महिला...

एटीआई में बाल कल्याण पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 26 May 2022 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल। कुमाऊं मंडल की बाल कल्याण समिति की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एटीआई में किया गया। इसमें किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को महिला कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र जोशी जिला जज, नैनीताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में ख्याति प्राप्त व्यक्तियों का चयन किया जाता है, जिससे उपेक्षित श्रेणी के बच्चों को न्याय मिल सके। सचिव महिला कल्याण हरि चंद्र सेमवाल ने कहा कि समिति का कार्य न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा है। इसलिए सदस्य किशोर न्याय अधिनियम का सही अध्ययन कर बच्चों को न्याय दिलवाएं। डीपीओ मुख्यालय अंजना गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन बाल कल्याण समिति, दूसरे दिन किशोर न्याय बोर्ड की जानकारी, केस स्टडी, प्रश्नों के उत्तर विषय विशषज्ञों द्वारा दिए जाएंगे। 28 मई को तीसरे दिन अंजना गुप्ता मिशन वात्सल्य, पीएम केयर्स केयर्स, स्ट्रीट चिल्ड्रन पुनर्वास, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की जानकारी देंगी। साथ ही स्वास्थ्य, श्रम, पुलिस विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा बाल संरक्षण के विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें