ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालरात में चढ़ाई कर सबसे ऊंची चोटी टाइगर हिल पर लहराया तिरंगा

रात में चढ़ाई कर सबसे ऊंची चोटी टाइगर हिल पर लहराया तिरंगा

फोटो: सूबेदार मेजर हरीश कुमार कनौजिया। भीमताल। कारगिल युद्ध के साक्षी रहे भीमताल निवासी...

रात में चढ़ाई कर सबसे ऊंची चोटी टाइगर हिल पर लहराया तिरंगा
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 26 Jul 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भीमताल। कारगिल युद्ध के साक्षी रहे भीमताल निवासी सूबेदार मेजर हरीश कुमार कनौजिया ने बताया कि आज भी जब कारगिल जंग की याद आती है तो वही जोश भर आता है। 18 ग्रेनेडियर रेजिमेंट की पलटन ने अदम साहस और शौर्य वीरता से कारगिल की सबसे ऊंची चोटी टाइगर हिल पर तिरंगा लहराया था। गगनचुंबी खड़ी चट्टान की चोटियों पर बैठे पाकिस्तानियों को लगता था कि भारतीय सेना इस चोटी को जीत नहीं सकती पर भारत की सेना ने दिन रात चढ़ाई कर जिस बहादुरी और पराक्रम का परिचय दिया है उसे पाकिस्तान कभी भूल नहीं सकता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें