ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालढैंचा बीज घोटाले को लेकर दायर याचिका वापस ली

ढैंचा बीज घोटाले को लेकर दायर याचिका वापस ली

ढैंचा बीज घोटाले को लेकर दायर याचिका वापस ले ली गई है। याची ने कहा है कि पूरे तथ्य उपलब्ध नहीं हो पाने के चलते...

ढैंचा बीज घोटाले को लेकर दायर याचिका वापस ली
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 21 Aug 2018 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट में ढैंचा बीज घोटाले को लेकर दायर याचिका वापस ले ली गई है। याची ने कहा है कि पूरे तथ्य उपलब्ध नहीं हो पाने के चलते याचिका वापस ले रहे हैं। कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की संयुक्त खंडपीठ में याची की ओर से मंगलवार को यह दलील दी गई। अदालत ने याचिका वापस लेने की स्वीकृति प्रदान करते हुए यह छूट दी है कि याची सभी तथ्यों के साथ दोबारा याचिका दायर कर सकता है। गाज़ियाबाद निवासी जय प्रकाश डबराल ने इस मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि 2005 -6 में प्रदेश में तत्कालीन भाजपा सरकार ने खरीफ की फसल को बढ़ावा देने के लिए ढैंचा बिज वितरण की योजना बनाई थी। इसमें ढैंचा बीज की खरीद बाजार मूल्य से 60 फीसदी अधिक दरों से की गई। बाद में कांग्रेस सरकार ने इस की जांच त्रिपाठी आयोग से करवाई। आयोग ने कई पर आरोप सिद्ध किए लेकिन इसके बाद सरकारों ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इस खरीद के दौरान वर्तमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत तत्कालीन सरकार में कृषि मंत्री थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें