ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालविधवा आश्रम की खरीद-फरोख्त का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

विधवा आश्रम की खरीद-फरोख्त का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मल्लीताल क्षेत्र स्थित ब्रिटिशकालीन विधवा आश्रम की संपत्ति की खरीद फरोख्त में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया...

विधवा आश्रम की खरीद-फरोख्त का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 02 Oct 2018 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

मल्लीताल क्षेत्र स्थित ब्रिटिशकालीन विधवा आश्रम की संपत्ति की खरीद-फरोख्त में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूर्व में एसआईटी की जांच के बाद विवादित संपत्ति को लेकर सात लोगों के खिलाफ मामले में केस दर्ज किया गया था। प्रकरण में आगरा डायसेस ट्रस्ट ने एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी।बता दें कि नैनीताल के मल्लीताल स्थित आवागढ़ कंपाउंड क्षेत्र में दशकों पूर्व एक विधवा आश्रम खोला गया था। इसके अलावा इससे लगे क्षेत्र में नौ आउटहाउस भी बनाए गए थे। कुछ समय पूर्व नैनीताल तथा काशीपुर के कुछ लोगों ने फर्जीवाड़े के तहत यह संपत्ति अन्य पक्ष को बेच दी। प्रकरण में आगरा डायसेस ट्रस्ट ने 2 दिसंबर 2017 को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी से मामले में जांच करने की गुहार लगाई। कहा कि संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। इसके बाद उन्होंने प्रकरण में कार्रवाई के लिए मल्लीताल कोतवाली को निर्देशित किया। मामले में जांच कर रही एसएसआई बीसी मासीवाल ने बताया संपत्ति को लेकर नैनीताल, काशीपुर और आगरा के तीन पक्षों में विवाद चल रहा था। ट्रस्ट की करोड़ों की संपत्ति अनिल डेविड, जॉन्सन टी जॉन और वीके रॉबिंसन ने मदन जोशी, मोहन जोशी, प्रदीप जोशी और नंदन अग्रवाल को 2014 में फर्जीवाड़े कर बेच दी। इसके बाद 3 दिसंबर 2017 को तीनों के खिलाफ 107/116 सीआरपीसी की कार्रवाई कर संयुक्त मजिस्ट्रेट के न्यायालय में रिपोर्ट पेश की गई। इसके बाद पांच दिसंबर को स्वामित्व के विवाद को रोकने के लिए धारा 145 की कार्रवाई की गई। विवेचक मासीवाल ने धोखाधड़ी, कूट रचना, आपराधिक साजिश के तहत कुल छह धाराओं में सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एक आरोपी अनिल डेविड को 19 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। मामले में मुख्य आरोपी जॉन्सन टी जॉन को हाथरस अलीगढ़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें