ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालआधुनिक युग में ई-लाइब्रेरी का विशेष महत्व

आधुनिक युग में ई-लाइब्रेरी का विशेष महत्व

हिमालयन इनवायरमेंट अवेयरनेस रिसर्च टेक्नोलॉजी (हार्ट इंडिया) के संयोजन में आयोजित सेमिनार सोमवार को भी जारी रहा। कुविवि के हरमिटेज भवन में सेमिनार के तीसरे दिन शोध के प्रकार तथा आधुनिक युग में...

आधुनिक युग में ई-लाइब्रेरी का विशेष महत्व
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 10 Jul 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमालयन इनवायरमेंट अवेयरनेस रिसर्च टेक्नोलॉजी (हार्ट इंडिया) के संयोजन में आयोजित सेमिनार सोमवार को भी जारी रहा। कुविवि के हरमिटेज भवन में सेमिनार के तीसरे दिन शोध के प्रकार तथा आधुनिक युग में पुस्तकालय के महत्व पर चर्चा की गई। सेमिनार में ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय भीमताल के पुस्तकालयाध्यक्ष सुरेश चंद्र पालीवाल ने आधुनिक युग में पुस्तकालय के महत्व को साझा किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में ई-लाइब्रेरी का खासा महत्व है। इसके माध्यम से कहीं भी कभी भी और किसी भी संदर्भ में व्यक्ति को पुख्ता जानकारी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में पुस्कालय को भी इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा गया है। उन्होंने लाइब्रेरी सॉफ्टवेयर का प्रयोग शोध में किस प्रकार किया जा सकता है, इसकी विस्तृत जानकारी दी। दिल्ली विवि से पहुंचे डॉ. सुनील वर्मा ने शोध के प्रकार तथा विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही एक आदर्श शोध के लिए किस प्रकार तैयारी की जानी चाहिए, इसके लिए कई टिप्स भी दिए। आयोजक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के डॉ. दीपक पालीवाल ने बताया कि सेमिनार के अगले चरण में समाज के मुख्य शोध तथा उनके रिसर्च परिणाम पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर डॉ. तुषार सिंह, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. रुपाली जोशी, मोहित मेलकानी, सरोज पालीवाल, अंकिता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें