दो साल से गिरे बिजली के पोल नहीं लगा पाया विभाग
नैनीताल रोड़ स्थित तिरछाखेत बाईपास में दो साल पहले निर्माण कार्य के दौरान गिरे बिजली के पोल को विभाग अब तक स्थापित नहीं कर सका...

भवाली। हमारे संवाददाता
नैनीताल रोड स्थित तिरछाखेत बाईपास में दो साल पहले निर्माण कार्य के दौरान गिरे बिजली के पोल को विभाग अब तक स्थापित नहीं कर सका हैं। इससे स्थानीय लोगों ने विभाग पर नाराजगी जताई हैं। क्षेत्रवासियों ने उक्त पोलों को जल्द लगाने की मांग की है।
स्थानीय सभासद किशन अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सालों से सड़क निर्माण कार्य के चलते बिजली के दो पोल गिरा दिए गए थे। लेकिन बिजली विभाग सालों से उक्त को स्थापित नहीं कर सका है। उन्होंने बताया कि कई बार विभाग को इसकी सूचना दी गई हैं। लेकिन विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी टाल देता है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा पोलों में स्ट्रीट टाइट के बल्ब भी जलाएं जाते हैं। जिसका बिल भुगतान पालिका करता है। वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था से तार जोड़े गए हैं।
विभाग बिना अनुमति एनएच में पोल नहीं लगा सकता। एनएच व लोनिवि विभागों ने जगह देने पर पोल लगाने की बात कही थी। अगर दीवार लग गई हैं तो दिखवा कर पोल लगाने की कार्रवाई की जाएगी
-मनोज तिवारी सीडीओ भवाली
