ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालराम नवमी पर नैनीताल के मंदिरों में भक्तों की भीड़

राम नवमी पर नैनीताल के मंदिरों में भक्तों की भीड़

राम नवमी के अवसर पर नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मंदिरों में सुबह से ही खासी भीड़ रही। मंदिर समेत घरों में लोगों ने कन्या पूजन कर नवरात्र का उपवास पूरा...

राम नवमी पर नैनीताल के मंदिरों में भक्तों की भीड़
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 13 Apr 2019 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनवमी के अवसर पर शनिवार को नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रम किए गए। इस दौरान मंदिरों में सुबह से ही खासी भीड़ रही। मंदिर समेत घरों में लोगों ने कन्या पूजन कर व्रत का पारायण किया। अष्टमी-नवमी एक ही दिन होने पर इसका महत्व और अधिक बढ़ गया। नगर के मां नयना देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। यहां मंदिर के पास स्थित पार्क में कई लोगों ने सामूहिक कन्या पूजन कर उन्हें भोग भी लगाया। इस दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही। मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। नगर के ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर, गोलू मंदिर, शनिदेव मंदिर, तल्लीताल स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर, माल रोड स्थित शिव मंदिर, शेर का डांडा स्थित गंगनाथ मंदिर और स्नोव्यू स्थित देवी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें