ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालशिक्षकों ने सीखा निष्प्रयोज्य सामग्री से कठपुतली व प्लावर बनाना

शिक्षकों ने सीखा निष्प्रयोज्य सामग्री से कठपुतली व प्लावर बनाना

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल में नवाचारी कार्यक्रम के तहत जिले भर के शिक्षकों का आर्ट एंड क्राफ्ट सामग्री निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन...

शिक्षकों ने सीखा निष्प्रयोज्य सामग्री से कठपुतली व प्लावर बनाना
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 28 Feb 2020 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल में नवाचारी कार्यक्रम के तहत जिले भर के शिक्षकों का आर्ट एंड क्राफ्ट सामग्री निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञों ने कठपुतली निर्माण, पेपर वर्क, निष्प्रयोज्य सामग्री से टीएलएम निर्माण, प्लावर मेकिंग, क्ले निर्माण आदि बनाने के गुर सिखाये गए। कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूलों में पढ़ाई को रोचक व प्रभावशाली बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होते हैं। इससे छात्रों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और भविष्य में विद्यार्थी स्वरोजगार भी अपना सकते हैं। अंत में प्रतिभागी शिक्षकों को प्रभारी प्राचार्य विनीता पाठक ने प्रमाण पत्र बांटे। यहां लक्ष्मी काला, नसरीन खातून, सुनील उपाध्याय, भुवन पंत, कमल भट्ट, उमेश जोशी, गीता राना, संजय पांडे, मंजू भट्ट समेत विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक शिक्षक आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें