ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालशिक्षकों ने घर में एक घंटा किया ब्लैक आउट

शिक्षकों ने घर में एक घंटा किया ब्लैक आउट

राजकीय शिक्षकों ने राष्ट्रीय पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर गुरुवार को काला दिवस मनाया। शिक्षक संघ के पूर्व कुमाऊं मंडल मंत्री डॉ. कन्नू जोशी ने बताया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था में...

शिक्षकों ने घर में एक घंटा किया ब्लैक आउट
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 01 Oct 2020 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय शिक्षकों ने राष्ट्रीय पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर गुरुवार को काला दिवस मनाया। शिक्षक संघ के पूर्व कुमाऊं मंडल मंत्री डॉ. कन्नू जोशी ने बताया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था में सेवानिवृत्त के बाद एक निश्चित धनराशि पेंशन के रूप में मिलती है। जबकि नई पेंशन स्कीम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर शिक्षक, कर्मचारी आंदोलित हैं। शिक्षकों ने गुरुवार को काला दिवस मनाया। इसके तहत शिक्षकों ने काला मास्क लगाकर, फोन की डीपी को काला करना और शाम आठ से नौ बजे तक अपने घर में ब्लैक आउट किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें