ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालबिड़ला विद्या मंदिर में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज

बिड़ला विद्या मंदिर में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज

बिड़ला विद्या मंदिर के संयोजन में दो दिवसीय ऑल इंडिया आईपीएससी ताइक्वांडो प्रतियोगिता गुरुवार को शुरु हो गई...

बिड़ला विद्या मंदिर में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 20 Jun 2019 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

बिड़ला विद्या मंदिर के संयोजन में दो दिवसीय ऑल इंडिया आईपीएससी ताइक्वांडो प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हो गई है। कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने बतौर मुख्य अतिथि इसका शुभारंभ किया। रौतेला ने अपने संबोधन में विद्यालय से मिली शिक्षा और संस्कारों को अपनी सफलता का आधार बताया। उन्होंने 30 साल पहले स्कूल के दिनों को याद करते हुए गुरुजनों को याद किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि खेल ही हमें जीवन जीने के कला सिखाते हैं। यहां कमलेश तिवारी, शशिकांत शर्मा, ललित आर्या, जगदीश जोशी, सुनील सिंह, सत्यदेव यादव, अरविंद कुमार, शुभम डसीला ने रेफरी की भूमिका निभाई। यहां संजय कुमार गुप्ता, टीसी भट्ट, जतिन ग्रोवर, बृजेश पांडे, कुनाल जोशी, लीला सिंह, पीआरएस किरौला, केएस गड़िया, आरपी पांडे आदि रहे। पहले दिन की प्रतियोगितापहले दिन हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्ग में आयुष बिष्ट, अभिषेक और कैफ अली, 59 किलोभार वर्ग में कार्तिकेय सिंह, मोह शर्मा और आदित्य पटेल, 63 किलोभार वर्ग में तेहजीत और हरप्रीत, 69 किलोभार वर्ग में प्रखर, 73 किलोभार वर्ग में सार्थ मिश्रा, 78 किलोभार वर्ग में ए बनर्जी, रंजोस सिंह, अमन, अर्श शर्मा, 35 किलोभार वर्ग में राजॉय दास, अदित सेहकल, 38 किलोभार वर्ग में विनायक व्यास, वेद और सिद्धार्थ और 41 किलोभार वर्ग में सिद्धार्थ और यश विजेता रहे। प्रतियोगिता में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल समेत जीडी बिरला रानीखेत, द एमराल्ड इंदौर, पंजाब पब्लिक स्कूल, राजकुमार कॉलेज राजकोट, द असम वैली आदि टीमों के 90 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें