नैनीताल में सीवर लाइन बिछाने के लिए सर्वे शुरू
नैनीताल। शहरी विकास विभाग की ओर से नैनीताल में सीवेज सिस्टम को लेकर सर्वे कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है । इसके तहत पहले चरण में ग्रैंड होटल से...

नैनीताल। शहरी विकास विभाग की ओर से नैनीताल में सीवेज सिस्टम को लेकर सर्वे कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है । इसके तहत पहले चरण में ग्रैंड होटल से लेकर पंत पार्क तक सीवेज लाइनों का हाई टेक्नोलॉजी उपकरणों से सर्वे किया जा रहा है। इसमें तल्लीताल से हनुमानगढ़ तक सिविल लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। सर्वे कर रहे विभाग के जेई समीर गुप्ता ने बताया कि पंत पार्क क्षेत्र में सबसे ज्यादा सीवर के ओवरफ्लो होने की शिकायत है इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ट्रांजलीज टेक्नोलॉजी के जरिए नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। मालरोड पर काफी अधिक मात्रा में लोगों की आवाजाही रहती है इसलिए इसे देखते रहे इस विधि द्वारा लाइन बिछाने का कार्य होगा। जिससे रोड कम डैमेज होगी। सरकार की ओर से 7.5 करोड़ का बजट भी जारी किया गया है।
