ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालवाद विवाद में सुरेंद्र और शहनवाज ने मारी बाजी

वाद विवाद में सुरेंद्र और शहनवाज ने मारी बाजी

पुलिस लाइन नैनीताल में मंगलवार को वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।

वाद विवाद में सुरेंद्र और शहनवाज ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 04 Dec 2018 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाइन नैनीताल में मंगलवार को वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया। संवैधानिक अधिकारों के बीच क्या पुलिस स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अपराध नियंत्रण करने में सफल हो सकती है विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में पुलिस जवानों ने बेबाकी से बात रखी। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के निर्देशों पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से 24 पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में भीमताल कोतवाली के सुरेंद्र सिंह पहले, पुलिस लाइन के कुबेर सिंह दूसरे व मल्लीताल कोतवाली की आशा बिष्ट तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि विपक्ष में पुलिस लाइन नैनीताल के शहनवाज अहमद ने पहला, बेतालघाट की अंशू ने दूसरा तथा रामनगर के सलीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डीएसबी के प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी, जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य मंजू कोटलिया व सीओ विजय थापा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। अव्वल रहे प्रतिभागी कुमाऊं स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक एचसी भट्ट, ममता देउपा, प्रीतम खाती आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें