ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालपढ़ाई के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी: संजीव

पढ़ाई के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी: संजीव

विधायक संजीव आर्य को बनाया गया है हैप्पीनेस क्लास का ब्रांड एंबेसडरउच्च शिक्षा के छात्रों में सामाजिक उत्तरदायत्वि की भावना जागृत करने के उद्देश्य से कुमाऊं विवि के आईपीएसडीआर विभाग में हैप्पीनेस...

पढ़ाई के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी: संजीव
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 01 Jul 2018 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

उच्च शिक्षा के छात्रों में सामाजिक उत्तरदायत्वि की भावना जागृत करने के उद्देश्य से कुमाऊं विवि के आईपीएसडीआर विभाग में हैप्पीनेस क्लास शुरू की गई है। स्थानीय विधायक संजीव आर्य को इसका ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। यहां आयोजित गोष्ठी में संस्थान के निदेशक प्रो. अतुल जोशी ने क्लास का महत्व छात्रों के साथ साझा किया। विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग में संबोधित करते हुए विधायक संजीव आर्य ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ ही बाहरी ज्ञान भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान से ही विद्यार्थी का सर्वांगीर्ण विकास संभव नहीं है। कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में बिखरी खुशियों को संचित किया जा सकता है। इस दौरान उन्हें सर्व सम्मति से हैप्पीनेस क्लास का ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. अतुल जोशी ने कहा कि वर्तमान में लोगों का एकमात्र लक्ष्य अधिक से अधिक भौतिक संपदा अर्जन ही रह गया है। कहा कि खुशियों को साझा करने की भावना उजागर करनी होगी। इस अवसर में नगर के छोटे-छोटे बच्चों ने हैप्पीनेस क्लास में मौजूद खिलौने व अन्य समान लुत्फ उठाया। इस मौके पर कार्य परिषद के सदस्य डॉ. सुरेश डालाकोटी, अरविंद पडियार, जेसी तिवारी, डॉ. एमसी पांडे, मनोज जोशी, डॉ. गिरीश रंजन तिवारी, डॉ. प्रदीप जोशी, डॉ. सारिका जोशी, चमन कुमार, वैशाली बष्टि, विनोद जोशी आदि मौजूद रहे। संचालन केके पांडे ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें