ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालसरकारी स्कूलों के छात्रों की ऑनलाइन होगी पढ़ाई

सरकारी स्कूलों के छात्रों की ऑनलाइन होगी पढ़ाई

कुमाऊं के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को भी ऑनलाइन पढ़ाई कराए जाने की पहल की जा रही है। यह पहला मौका होगा जब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया...

सरकारी स्कूलों के छात्रों की ऑनलाइन होगी पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 17 Apr 2020 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को भी ऑनलाइन पढ़ाई कराए जाने की पहल की जा रही है। यह पहला मौका होगा जब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं डॉ. मुकुल कुमार सती ने इस संबंध में समस्त जिलों के शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया है। एडी माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं डॉ. सती ने पत्र में कहा है कि लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसी स्थिति में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों की मदद से ऑनलाइन संचार साधनों के जरिए पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी व उपशिक्षा अधिकारियों के सहयोग से संबंधित ब्लॉक में संचालित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य व्हट्सएप ग्रुप तैयार कर उसमें पाठन सामग्री नियमित रूप से उपलब्ध कराएंगे। इस बीच बच्चों से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके उत्तर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा एनसीईआरटी की वेबसाइट के जरिए ई-बुक भी उपयोग में की जा सकती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें