ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालदिल्ली पंतनगर देहरादून के बीच 30 दिन के भीतर हवाई सेवा शुरू करें: हाईकोर्ट

दिल्ली पंतनगर देहरादून के बीच 30 दिन के भीतर हवाई सेवा शुरू करें: हाईकोर्ट

हाईकोर्ट ने विमानन कंपनी डक्कन करने के निर्देश दिए हैं।को दिल्ली-पंतनगर-देहरादून मार्ग पर 30 दिनों के भीतर हवाई सेवा...

दिल्ली पंतनगर देहरादून के बीच 30 दिन के भीतर हवाई सेवा शुरू करें: हाईकोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 24 Sep 2018 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट ने विमानन कंपनी डक्कन चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच 30 दिनों के भीतर हवाई सेवा शुरू करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने कहा है कि ऐसा नहीं होने पर उत्तराखंड सरकार, केन्द्रीय विमानन मंत्रालय और हवाई अड्डा प्राधिकरण अगले 15 दिन में इसके बाद सबसे अधिक बोली दाता को सेवा शुरू करने के आदेश जारी करें। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की संयुक्त खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। अधिवक्ता पंकज मिगलानी ने इस मामले में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि उत्तराखंड में पंतनगर से देहरादून के लिए कोई हवाई सेवा नहीं है। पंतनगर एयरपोर्ट को उड़ान योजना से बाहर कर दिया गया है। पंतनगर से सप्ताह में चार सेवा संचालित हो रही हैं। इसके चलते पंतनगर एयरपोर्ट उड़ान योजना से बाहर हुआ है। जबकि सात सेवाएं होना जरूरी हैं। पंतनगर से देहरादून को कोई हवाई सेवा नहीं होने से यात्री दिल्ली होकर देहरादून जाने को मजबूर हैं। इधर पीठ ने सुनवाई के बाद कहा है कि 30 मार्च, 2017 डेक्कन चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में आदेश जारी किया गया था। इसके अनुसार दिल्ली-पंतनगर व पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू की जानी थी लेकिन कंपनी अभी तक इसे शुरू नहीं कर सकी है। अदालत ने कंपनी को 30 दिन के भीतर हवाई सेवा शुरू करने के आदेश दिए हैं। ऐसा नहीं होने पर सरकार को 15 दिनों के भीतर दूसरे उच्चतम बोलीदाता के पक्ष में हवाई सेवा शुरू करने के आदेश जारी करने को कहा है। अदालत ने कहा है कि सभी बोलीदाताओं के इस क्षेत्र में काम करने से इनकार करने पर प्रदेश सरकार व भारतीय विमान प्राधिकरण को नए विकल्प पर विचार करना होगा। सुनवाई के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय नई दिल्ली के सहायक अनुभाग अधिकारी अदालत में मौजूद थे। अदालत ने उक्त आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 11 अक्तूबर की तिथि तय की है। सुनवाई के दौरान विमानन मंत्रालय के सचिव को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इधर सुनवाई के दौरान हेरिटेज एविएशन की ओर से अदालत को बताया गया कि कंपनी आगामी 8 अक्तूबर से पिथौरागढ़ से देहरादून और पिथौरागढ़ से पंतनगर के लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें