ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालराज्य आंदोलन के प्रभावितों को सही मायने में न्याय दिलाने की ठोस पहल होगी

राज्य आंदोलन के प्रभावितों को सही मायने में न्याय दिलाने की ठोस पहल होगी

उत्तराखंड राज्य आंदोलकारी अधिवक्ता संघ ने राज्य की अवधारणा को मूर्तरूप दिलाने के लिए ठोस पहल करने का ऐलान किया...

राज्य आंदोलन के प्रभावितों को सही मायने में न्याय दिलाने की ठोस पहल होगी
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 06 Dec 2018 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राज्य आंदोलकारी अधिवक्ता संघ ने राज्य की अवधारणा को मूर्तरूप दिलाने के लिए ठोस पहल करने का ऐलान किया है। संगठन रामपुर तिराहा मुज्जफरनगर, खटीमा और मसूरी कांड के प्रभावितों को सही मायने में न्याय दिलाने के कानूनी तौर पर ठोस प्रयास करेगा। इसके लिए राज्य आंदोलन से जुड़े संगठनों की नैनीताल में 19 दिसंबर को आम सभा बुलाई है। संगठन के अध्यक्ष रमन साह और महासचिव एमसी पंत ने गुरुवार को मल्लीताल होटल में हुई पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुज्जफरनगर और देहरादून के 12 मामलों को उप्र को स्थानांतरित किया गया है। हालत यह है कि अब न्याय के लिए लोग यूपी जाने को मजबूर हो रहे हैं। संरक्षक पूर्व सांसद वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. महेंद्र पाल ने कहा कि अधिवक्ताओं के सभी संगठनों को इसमें शामिल किया जाएगा। हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद नदीम मून ने कहा कि आखिर 18 साल बाद भी राज्य निर्माण की मंशा अधूरी रह गई है। यहां अधिवक्ता भुवनेश जोशी, नंदन सिंह कन्याल, टीएस फर्त्याल, बीएस नेगी, श्रुति जोशी, किशोर गहतोड़ी, एनके पपनौई, योगेश पचौलिया, डॉ. दीप जोशी, गीता परिहार आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें