स्नैपर्स और एलीग्रेटर ने जीते मैच
स्नैपर्स और एलीग्रेटर ने जीते मैच स्नैपर्स और एलीग्रेटर ने जीते मैच स्नैपर्स और एलीग्रेटर ने जीते मैच स्नैपर्स और एलीग्रेटर ने जीते मैच स्नैपर्स और...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 01 Nov 2020 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें
नैनीताल। जिमखाना और जिला क्रीड़ा संघ के सहयोग से डीएसए मैदान में चल रही स्व. कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को भी जारी रही। इसमें स्नैपर्स और एलीग्रेटर की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। डीएसए मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में स्नैपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए। जवाब में सूखातला इलेवन 20 ओवर में 133 रन ही बना सकी। दूसरे मुकाबले में एलीग्रेटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 189 रन बनाए। जवाब में आरवाईसी 109 रन ही बना सकी। अंपायर की भूमिका में विनय चौधरी, सतीश उपाध्याय, सुमित भारती, विनीत पाठक रहे।
