ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालखेलकूद की चेंपियनशिप ट्रॉफी पर शास्त्री हाउस का कब्जा

खेलकूद की चेंपियनशिप ट्रॉफी पर शास्त्री हाउस का कब्जा

शहर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की...

शहर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की...
1/ 2शहर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की...
शहर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की...
2/ 2शहर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की...
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 16 Oct 2018 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। शास्त्री हाउस ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि एटीआई के निदेशक एएस नयाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीनियर वर्ग में भानूप्रिया बिष्ट तथा जूनियर वर्ग में दिव्यांशी नवल को बेस्ट एथलीट चुना गया। 1500 मीटर दौड़ के जेनियर वर्ग में गांधी हाउस की देवांशी ने पहला, टैगोर हाउस की प्रिया पंत ने दूसरा व शास्त्री हाउस की हर्षिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रेप कक्षा की छात्राओं की रेस में अक्षा, नंदिनी और अयाशा की टीमें अव्वल रही। कक्षा दो तथा तीन की रेस में दीपाली, जैनब तथा प्रियांशी की टीम जीती। पिरामिड के प्रदर्शन में नेहरू हाउस प्रथम तथा शास्त्री हाउस द्वितीय स्थान पर रहे। स्कूल प्रबंधक विनय साह तथा प्रधानाचार्या अनुपमा साह ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन लता पाठक, इंदु भट्ट जोशी व गीतू साह किया। मौके पर बर्सर एचसी साह, क्रीड़ाधिकारी निहारिका गुसाई, अमित, मीनाक्षी, अंकुश गुप्ता, प्रेमलता गुसाई, रेखा पंत, चारु चंद्रा, सुरेश जोशी, दीपक परिहार, प्रकाश पाठक, दीपक परिहार गीता साह, भरत लाल साह, बीएस असवाल, बर्सर एचसी साह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें