ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालसुरक्षा दीवार टूटने से भीमताल थाना भवन खतरे की जद में

सुरक्षा दीवार टूटने से भीमताल थाना भवन खतरे की जद में

थाने के आगे खड़े वाहन मलबा आने से क्षतिग्रस्त

सुरक्षा दीवार टूटने से भीमताल थाना भवन खतरे की जद में
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 29 Aug 2018 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

मूसलाधार बारिश से मंगलवार रात भीमताल थाने की सुरक्षा दीवार ध्वस्त होकर सड़क पर गिर गई। इससे भीमताल थाना भवन खतरे की जद में आ गया है। थाने के आगे खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सीज की हुई एक बाइक मलबे के साथ सड़क पर गिरने से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। घटना रात में होने से कोई जनहानि नहीं हुई।

थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि दीवार ढहने से थाना भवन का निचला हिस्सा काफी कमजोर हो चुका है। सड़क में दीवार गिरने से बुधवार दोपहर तक बाजार क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही बंद रही। पहाड़ और मैदान से आने वाले वाहनों को बाईपास से भेजा गया। लोनिवि को सूचना देने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने स्वयं जेसीबी लगाकर मलबा हटाया और यातायात सुचारू किया गया। उधर धारी तहसील के डालकन्या के धुराखाल मार्ग में विशालकाय पेड़ गिरने से करीब पांच घंटा सड़क बंद रही। बाद में हरपाल सिंह, कैलास पनेरू, प्रकाश पनेरू आदि वाहन चालकों ने पेड़ को हटाकर मार्ग खोला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें