ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालस्काउट-गाइड ने सीखे टेंट निर्माण के गुर

स्काउट-गाइड ने सीखे टेंट निर्माण के गुर

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूर्यागांव, भरतपुर और प्राथमिक विद्यालय तिरछाखेत के स्काउट-गाइड ने बुधवार को सातताल और गरुड़ताल क्षेत्र में रैली निकालकर ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया। गरुड़ताल के...

स्काउट-गाइड ने सीखे टेंट निर्माण के गुर
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 03 Oct 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूर्यागांव, भरतपुर और प्राथमिक विद्यालय तिरछाखेत के स्काउट-गाइड ने बुधवार को सातताल और गरुड़ताल क्षेत्र में रैली निकालकर ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया। गरुड़ताल के समीप छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग के उद्देश्य और कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा, गांठें, टेंट निर्माण की विधि, संकेतों को पहचानना, औषधीय वनस्पतियों की जानकारी दी गई। रैली का नेतृत्व उप शिक्षाधिकारी सुलोहिता नेगी ने किया। इस मौके पर लक्ष्मी काला, मीरा सिंह, रश्मि पांडे, संतोष जोशी, मंगल खिमाल समेत 70 स्काउट-गाइडों ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें