ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालसंस्कृत विद्यालय में संस्कृत सम्भाषण हुआ

संस्कृत विद्यालय में संस्कृत सम्भाषण हुआ

श्रीराम संस्कृत विद्यालय तल्लीताल में बुधवार को भी संस्कृत सम्भाषण का आयोजन किया गया इस दौरान बीती 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर देहरादून में सम्मानित हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र जोशी का भी...

संस्कृत विद्यालय में संस्कृत सम्भाषण हुआ
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 12 Sep 2018 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीराम संस्कृत विद्यालय तल्लीताल में बुधवार को भी संस्कृत सम्भाषण का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षक दिवस पर देहरादून में सम्मानित हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र जोशी का भी स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि कुविवि संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष जया तिवारी ने संस्कृत भाषा के उद्गम के साथ ही उसके समृद्धशाली अतीत और वर्तमान स्वरूप के बारे में बताया। इस दौरान विद्यालय के 80 विद्यार्थियों के बीच सम्भाषण प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में सहायक निदेशक पद्माकर मिश्र ने संस्कृत भाषा में लिखे ग्रंथों व भाषा विशेषज्ञों के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक डीडी रूबाली, प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिनेश चंद्र बुधलाकोटी ने विचार रखे। मौके पर प्रधानाचार्य हरीश चंद्र जोशी, गोपाल दत्त त्रिपाठी, अशोक शर्मा, लक्ष्मण सिंह, पदम सिंह रावत, प्रकाश चंद्र, एनडी पांडे, राधा पांडे, प्रेमा रावत, भवानी बिष्ट, डा. नवीन चंद्र समेत विद्यार्थी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें