कालाढूंगीमें 1.63 करोड़ से बनेंगी सड़कें
कालाढूंगी नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा एवं सभासदों द्वारा लंबे समय से नगर की कई सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिए कालाढूंगी विधायक एवं...

कालाढूंगी। कालाढूंगी नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा एवं सभासदों द्वारा लंबे समय से नगर की कई सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिए कालाढूंगी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से मांग की जा रही थी। जिस पर भगत ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में अवस्थापना विकास निधि से 1.63 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया कि शीघ्र ही उक्त धनराशि से नगर पंचायत के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में लगभग 33 सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण होगा। सभासद सुनीता जोशी, पूरन जोशी, कविता वालिया, मो. दानिश, मुस्तजर फारुकी, मुराद अंसारी, हरीश मेहरा, दीनू सती सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र डिगारी, गोपाल बुधलाकोटी, विनोद बुधलाकोटी, भगवान कुमटिया, अखिलेश वर्मा, गोधन सैनी, कैलाश बुधलाकोटी, बिशन बगड़वाल आदि ने मंत्री भगत का आभार जताया है।