ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालहोली में बेहतर प्रदर्शन करने पर रोडवेज चालकों को मिलेगा इनाम

होली में बेहतर प्रदर्शन करने पर रोडवेज चालकों को मिलेगा इनाम

रोडवेज ने होली पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले चालकों के लिए इनाम की घोषणा की है। चालकों को 15 से 25 मार्च के बीच तक के प्रदर्शन पर यह पुरस्कार दिया जाएगा। यह जानकारी रोडवेज बस स्टैंड नैनीताल के प्रभारी...

होली में बेहतर प्रदर्शन करने पर रोडवेज चालकों को मिलेगा इनाम
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 20 Mar 2019 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज ने होली पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले चालकों के लिए इनाम की घोषणा की है। चालकों को 15 से 25 मार्च के बीच तक के प्रदर्शन पर यह पुरस्कार दिया जाएगा। यह जानकारी रोडवेज बस स्टैंड नैनीताल के प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने दी।

बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड नैनीताल के प्रभारी सिंह ने बताया प्रोत्साहन योजना के तहत यह व्यवस्था की गई है। मैदानी क्षेत्र में इस अवधि में न्यूनतम 2420 किमी बस चलाने पर एक हजार, जबकि पर्वतीय क्षेत्र में 2 हजार किमी की दूरी अर्जित करने पर चालक को यह पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं मैदानी मार्ग में 2662 किमी तय करने पर एक हजार एक सौ और पर्वतीय मार्ग में 2200 किमी तय करने पर 1100 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य प्रोत्साहन राशि भी तय की गई है। अतिरिक्त बसों के साथ ही चालकों के लिए प्रोत्साहन राशि देकर यात्रियों के लिए सुविधा की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें