ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालटावर निर्माण के विरोध में उतरे क्षेत्रवासी, काम रोका

टावर निर्माण के विरोध में उतरे क्षेत्रवासी, काम रोका

नगर में लगाए जाने वाले टावरों की शुरूआत करते ही पालिका को बैकफुट पर आना पड़ रहा है। बीते दिनों आर्य समाज से लगे दीन दयाल पार्क के समीप टावर के विरोध के बाद शनिवार को डीएसए मैदान में लगाए जा रहे टावर...

नगर में लगाए जाने वाले टावरों की शुरूआत करते ही पालिका को बैकफुट पर आना पड़ रहा है। बीते दिनों आर्य समाज से लगे दीन दयाल पार्क के समीप टावर के विरोध के बाद शनिवार को डीएसए मैदान में लगाए जा रहे टावर...
1/ 2नगर में लगाए जाने वाले टावरों की शुरूआत करते ही पालिका को बैकफुट पर आना पड़ रहा है। बीते दिनों आर्य समाज से लगे दीन दयाल पार्क के समीप टावर के विरोध के बाद शनिवार को डीएसए मैदान में लगाए जा रहे टावर...
नगर में लगाए जाने वाले टावरों की शुरूआत करते ही पालिका को बैकफुट पर आना पड़ रहा है। बीते दिनों आर्य समाज से लगे दीन दयाल पार्क के समीप टावर के विरोध के बाद शनिवार को डीएसए मैदान में लगाए जा रहे टावर...
2/ 2नगर में लगाए जाने वाले टावरों की शुरूआत करते ही पालिका को बैकफुट पर आना पड़ रहा है। बीते दिनों आर्य समाज से लगे दीन दयाल पार्क के समीप टावर के विरोध के बाद शनिवार को डीएसए मैदान में लगाए जा रहे टावर...
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 17 Aug 2019 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

दीन दयाल पार्क के समीप टावर लगाने के विरोध के बाद शनिवार को डीएसए मैदान में लगाए जा रहे टावर लगाने के विरोध पर पालिका की ओर से काम रोक दिया गया है।बता दें कि बीते कुछ दिनों से डीएसए मैदान में इंडस कंपनी द्वारा टावर निर्माण की कार्रवाई की जा रही थी।

बीते दिवस नयना देवी अमर उदय ट्रस्ट के राजीव लोचन साह ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए ईओ को ज्ञापन सौंपा था। शनिवार को पालिका सभासद मनोज जगाती, कैलाश रौतेला, डॉ. सरस्वती खेतवाल, कमल नेगी, कौशल्या साह पहले पालिका कार्यालय इसके बाद मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया। उन्होंने कहा हाईकोर्ट का हवाला देते हुए कहा यहां केवल खेल गतिविधियां संचालित होंगे। निजी आय बढ़ोतरी को पालिका द्वारा टावर निर्माण में सहयोग करने को कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करार दिया। पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा का कहना है कि मामले में इंडस कंपनी से दस्तावेज मगांए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद नियमों के क्रम में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें