ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालडीएम से कुटुंब पेंशन का लाभ दिलाने की गुहार

डीएम से कुटुंब पेंशन का लाभ दिलाने की गुहार

नगर के तल्लीताल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे हरीश चंद्र शाह ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को...

डीएम से कुटुंब पेंशन का लाभ दिलाने की गुहार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 01 Feb 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के तल्लीताल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे हरीश चंद्र शाह ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को मिलने वाली कुटुंब पेंशन का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है।

उन्होंने अवगत कराया कि उनके पिता स्व. लक्ष्मी लाल शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं, लेकिन उन्हें शासन से संग्राम सेनानी के आश्रितों को मिलने वाली पेंशन समेत अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि वह कई बार पेंशन के लिए चक्कर काट चुके हैं। उन्होंने डीएम से शासनादेश के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को मिलने वाली कुटुंब पेंशन योजना का लाभ उन्हें भी दिलाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें