ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीताललोअर मालरोड की मरम्मत का काम पूरा, ट्रायल आज

लोअर मालरोड की मरम्मत का काम पूरा, ट्रायल आज

लोअर मालरोड को चालू करने के लिए आवश्यक मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हल्के वाहन को संचालन शुरू करने की...

लोअर मालरोड की मरम्मत का काम पूरा, ट्रायल आज
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 16 Sep 2018 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

लोअर मालरोड के क्षतिग्रस्त क्षेत्र की मरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सोमवार को इस मार्ग से हल्के वाहन का संचालन शुरू करने की योजना है। लोनिवि प्रांतीय खंड के ईई सीएस नेगी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की मौजूदगी में वाहनों का संचालन शुरू होगा। इधर नंदा देवी मेले के समापन पर 19 सितंबर को निकलने वाली शोभायात्रा यानि नंदा-सुनंदा का डोला लोअर माल से तल्लीताल को आ सकेगा। लोनिवि क्षतिग्रस्त मार्ग में लोहे की प्लेट्स भी लगवा रहा है लेकिन बारिश की संभावना को देखते हुए इसको अभी रोका गया है। विभाग के अधिकारी का कहना है कि हल्के वाहनों के दबाव से सड़क के इस हिस्से के बैठने पर फिर से फिलिंग की जाएगी। इसके बाद उपरी सतह पर प्लेट्स लगाई जाएंगी। तब तक जीओ बैग के ऊपरी क्षेत्र में मिट्टी आदि डालकर हल्के वाहन चलाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गत माह 18 अगस्त को लोअर माल रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें