लॉकडाउन के तहत नगर में लोगों को सब्जी खासी सस्ती मिल रही हैं। हालांकि बाजार में सब्जियों के दाम कुछ अधिक हैं लेकिन डीएसए भवन के समीप प्रशासन की मदद से लगाए जा रहे स्टाल में सब्जी खासी सस्ती है। यहा कार्य कर रहे समाज सेवियों ने सब्जी के आंशिक मुनाफे से गरीबों की मदद की। कई लोगों को सब्जी नि:शुल्क भी दी।यहां सब्जी लगाने वाले मनोज ने बताया कि आलू निर्धारित 120 रुपया धड़ी के बजाय वह आलू 100 रुपया धड़ी बेच रहे हैं। इसी प्रकार प्याज 100 रुपये धड़ी, बीन 20 रुपया प्रति किलो, टमाटर 30 रुपया, गोभी 15 रुपये, नीबू 60 रुपये, पालक 20 रुपये किलो बेचा। यह दरें सरकारी निर्धारित दरों से भी कम हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 10 महिलाओं को सब्जी निशुल्क भी दी। इसके अलावा 4 व्यक्तियों को 500-500 तथा दो लोगों को 1000-1000 का राशन भी मुहैया कराया। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी। यह सब्जी के आंशिक मुनाफे से दिया गया है। इसमें विकास जोशी, मोहित साह, अभय बवाड़ी आदि सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि बाजार में उक्त दरों में से प्रत्येक में 10 से 20 रुपया प्रति किलो की दरें अधिक हैं।
अगली स्टोरी