ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनगर में आ रहा लाल पानी जल संस्थान के लिए बना चुनौती

नगर में आ रहा लाल पानी जल संस्थान के लिए बना चुनौती

नगर में आए दिन लाल पानी आने की शिकायत अब जल संस्थान के लिए चुनौती बन गई है।

नगर में आ रहा लाल पानी जल संस्थान के लिए बना चुनौती
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 23 Jan 2019 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर के घरों में लाल पानी आने की शिकायत आम हो गयी है। मंगलवार को मामले में स्थायी समाधान के लिये जल संस्थान ने नगर स्थित मुख्य टैंक के पानी को खाली करने के बाद उसकी सफाई की। फिर टैंक को भरा गया। साथ ही पानी के सैंपल भी लिये गये। बीते लगभग एक सप्ताह से लगातार नगर में लाल पानी आने की शिकायत मिल रही है। कृष्णापुर, सिपाहीधारा और इससे लगे क्षेत्र से इसकी शुरुआत हुई। इसके बाद तल्लीताल बाजार फिर राजभवन से लगे क्षेत्र अयारपाटा एवं ओल्ड वाईएमसीए में लाल पानी घरों में आया। गंदा पानी आने की शिकायत लगातार बढ़ गयी। काफी समय बाद जागे जल संस्थान ने मंगलवार को चिल्ड्रन पार्क स्थित 1350 किलोलीटर पानी को पंप के माध्यम से झील में छोड़ा गया। इसके बाद टैंक की सफाई की गई। टैंक में जमी गाद को बाहर निकाला गया। फिर टैंक में नये सिरे से पानी भरा गया। सुबह तीन घंटे पानी की सप्लाई के बाद टैंक की सफाई की गयी। जल संस्थान के ईई संतोष उपाध्याय ने बताया कि लाल पानी की शिकायत पर कई स्थानों से सैंपल लिए गए हैं। इनकी उच्चस्तर पर जांच कराई जाएगी। स्थानीय स्तर पर भी लैब में जांच कराई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें