ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालरानीबाग में बंदरों के हमले में शिक्षक घायल

रानीबाग में बंदरों के हमले में शिक्षक घायल

भीमताल के रानीबाग क्षेत्र में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। सोमवार को बंदरों के झुंड ने शिक्षक दीपक नौगाई पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इससे उनके पैर में गंभीर चोट पहुंची है। शिक्षक नौगाई...

रानीबाग में बंदरों के हमले में शिक्षक घायल
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 19 Nov 2018 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

भीमताल के रानीबाग क्षेत्र में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। सोमवार को बंदरों के झुंड ने शिक्षक दीपक नौगाई पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इससे उनके पैर में गंभीर चोट पहुंची है। शिक्षक नौगाई ने बताया कि सोमवार सुबह वह आंगन में बैठे थे तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। और पांव में काट लिया। उन्होंने बताया कि अब तक बंदर कई ग्रामीणों को चोटिल कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाहर से लाकर बंदरों को यहां छोड़ा जा रहा है। कई बार विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की जा चुकी है लेकिन समस्या बरकरार है। ग्रामीण बंदरों के आतंक से परेशान हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें