ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालरामलीला मंच भवन के अधूरे कार्य को पूरा करने की मांग

रामलीला मंच भवन के अधूरे कार्य को पूरा करने की मांग

भीमताल। आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने सोमवार को नगर पंचायत ईओ को ज्ञापन सौंपकर मल्लीताल रामलीला मंच के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने की मांग की। पदाधिकारियों ने ईओ बीएस रावत...

रामलीला मंच भवन के अधूरे कार्य को पूरा करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 24 Sep 2018 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने सोमवार को नगर पंचायत ईओ को ज्ञापन सौंपकर मल्लीताल रामलीला मंच के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने की मांग की। पदाधिकारियों ने ईओ बीएस रावत से हरेला मेले की बचत से रामलीला मंच का सौन्दर्यीकरण करने को कहा। कमेटी अध्यक्ष संदीप पांडे के नेतृत्व में मिले शिष्टमंडल ने बताया कि पूर्व में रामलीला मंच का निर्माण नगर पंचायत द्वारा विधायक व सांसद निधि से मिले पैसे से किया गया है, लेकिन मंच के कई कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। बताया कि रामलीला मंच भवन में दरवाजे नहीं लगे हैं। साथ ही बिजली की फिटिंग, फर्श, रंगाई-पुताई आदि कार्य होने हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में संदीप पांडे, नीरज कुमार, संयम कबड़वाल, दीपक कुमार, ललित आर्या, गुंजन रौतेला आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें