ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालपहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से लोनिवि अनुरक्षक की मौत

पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से लोनिवि अनुरक्षक की मौत

बेतालघाट-भुजान मोटर मार्ग में दुधौली के समीप सोमवार की दोपहर लोनिवि में अनुरक्षक के पद पर कार्यरत कर्मी घायल हो...

पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से लोनिवि अनुरक्षक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 19 Aug 2019 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

गरमपानी के समीपवर्ती बेतालघाट-भुजान मोटर मार्ग में दुधौली के पास सोमवार दोपहर में हुई बोल्डर की चपेट में आने से लोनिवि में अनुरक्षक के पद पर कार्यरत कर्मी घायल हो गया। घायल कर्मी की देर शाम हल्द्वानी में इलाज के दौरान मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक बरसात के चलते इन दिनों पहाड़ी मार्गों में पत्थर और मलबा आता रहता है। सोमवार को बेतालघाट-भुजान में दुधौली के पास गिरे पत्थरों से यातायात अवरूद्ध हो रहा था। लोनिवि में अनुरक्षक के पद पर कार्यरत कर्मी रोपा अमेल बेतालघाट निवासी गोपाल दत्त बलोदी (52) पुत्र दयाकृष्ण बलोदी उक्त पत्थर हटाने में जुटे थे। इसी दौरान पहाड़ी से गिर रहे पत्थर की चपेट में आने के कारण वह घायल हो गए। वहां से गुजर रहे बीडीओ राजेंद्र कुमार ने घटना की सूचना पुलिस और 108 को दी। इसी दौरान हल्सारोकरड़ निवासी बालम सिंह टैक्सी वाहन लेकर वहां पहुंचे। बालम, तारा भंडारी व पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह गैड़ा ने घायल गोपाल को सीएचसी खैरना पहुंचाया। पैर फ्रैक्चर होने तथा सिर गंभीर चोट होने के कारण उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। गोपाल दत्त को पहले निजी अस्प्ताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें एसटीएच रेफर कर दिया। इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें